: पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने कारगिल दिवस व सैनिक सम्मान समारोह का किया आयोजन
पिता की आर्थिक हालात अच्छी नहीं
बड़े अस्पतालों में ही बच्ची का आपरेशन संभव था. लेकिन बच्ची के पिता की आर्थिक हालात अच्छी नहीं है. ऐसे में मनोहरपुर के स्थानीय झामुमो कार्यकर्त्ता मो.उमर और अजहर अली ने उस बच्ची के इलाज के लिए मंत्री जोबा मांझी से बात की. अब बच्ची का रांची रिम्स में इलाज होगा. उन्होंने बच्ची के इलाज में परिवार को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया है. वहीं जोबा मांझी के निर्देश पर सोमवार को बच्ची को इलाज के लिए मो.उमर निजी वाहन से रांची रिम्स ले गए. वहां रिम्स में शिशु विशेषज्ञ व आर्थो विशेषज्ञ चिकित्सकों के देख रेख में सर्जिकल आपरेशन कराया जाएगा. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-on-sawan-monday-the-kanwariyas-performed-jalabhishek-in-the-chitreshwar-shiva-temple/">बहरागोड़ा: सावन सोमवारी पर चित्रेश्वर शिव मंदिर में कांवरियों ने किया जलाभिषेक [wpse_comments_template]